आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए ट्रस्ट ने की पहल

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद ।श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट सिकंदराबाद द्वारा सड़कों पर घूम रहे खुले कुत्तों की आबादी को कम करने के लिए नगर में एक विशेष पहल की जा रही है। ट्रस्ट के प्रवक्ता आकाश लाला ने बताया कि ट्रस्ट के वालंटियर द्वारा शहर में घूम रहे मादा कुत्तों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित एनिमल एंबुलेंस के माध्यम से नोएडा भेजा जा रहा है जहां उनका बदिया करण नसबंदी आदि करा कर 4 दिन बाद पुनः सिकंदराबाद उनके अपने स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। जिसके पहले चरण में 3 मादा कुत्ते हनुमान चौक बड़ा बाजार से, 2 जेवर बस स्टैंड के पास से,5 एसडीएम कॉलोनी से ऐसे कुल 10 कुत्ते नोएडा भेजे गए है। श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट में इसकी जिम्मेदारी वर्षा शर्मा द्वारा निभाई जा रही है। इस कार्य में सहयोगी के रुप में सौरभ सोनी विष्णु सिंह शिवा के अलावा स्थानीय लोगों की भी मदद ली गयी।

Back to top button