क्षय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, 110 रोगियों की जांच 5 को दी किट

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।अदब सिटी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
110 क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की जांच,पांच को दी किट।
समाजसेवीयों की ओर से आयोजित क्षय रोग जांच शिविर में 110 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।पांच रोगियों को स्वास्थ्य किट प्रदान की गई।
अदब सिटी में कॉमिक उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तनवीर अहमद, पीएचसी मंडावली के डॉ.मरगूब अली और महफूज अली के नेतृत्व में क्षय रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। डॉ.मरगूब अली,एलटी मो.कासिम के नेतृत्व में 110 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। दो मरीजों में क्षय रोग के लक्षण पाए गए। शिविर में एचआईवी, हेपिटाइटिस बी, सिफिलिस,मलेरिया आदि रोगों की भी निशुल्क जांच की गई।
शिविर आयोजन में रमा जैन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी डॉ.भावना अरोड़ा के नेतृत्व में एनएसएस छात्राओं ने सहयोग किया।
शिविर में ग्राम प्रधान मो. आसिफ, मोबीन हसन, मो.परवेज.हाफिज, मो.आरिफ, शाहीन, तनवीर, सरताज,नवाब वारसी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें