खाली मकान को निशाना बनाने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासादो आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में चोरी के 8 मामलों का पर्दाफ़ाश, अन्य की तलाश जारी भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद-: फिरोजाबाद जिले में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 8 मोबाइल, सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। यह आभूषणों को सुनारों को कम कीमत पर बेच देते थे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीओ सिटी कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने अंतर जनपदीय गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनके द्वारा चोरी के अलग-अलग 8 मामलों का पर्दाफ़ाश किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि इन चोरों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई थीं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम संजू उर्फ सनोज पुत्र राजवीर शंखवार निवासी गुंदेला नगरा थाना घिरोर जिला मैनपुरी हाल पता ऐलान नगर थाना उत्तर और संजय उर्फ कल्लू पुत्र गया प्रसाद निवासी बिजली घर काजी पाड़ा थाना रकाबगंज आगरा हाल पता विष्णु नगर थाना लाइन पर फिरोजाबाद बताया है।
पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बंद मकानों को निशाना बनाते थे। ताले तोड़कर उस घर को साफ कर देते थे। चोरी करने से पहले वह बंद घर की रैकी करते थे। जिससे वह पकड़ में न आ सकें। चोरी करने से पहले वह मुंह कपड़े से बांधकर आते थे। जिससे उनकी पहचान न हो सके। इन चोरों के द्वारा घरों से की गई चोरी के दौरान चुराए गए जेवरातों को इनके द्वारा सुनारों की दुकान पर बेचा जाता था।
एसपी सिटी ने बताया कि वह उन सुनारों की भी पहचान करा रहे हैं। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें