निर्माणधीन हाईटेंशन लाइन के चोरी हुए लाखों के तार समेत दो गिरफ्तार

तीन शातिर ग्रामीणों के घेराबंदी के बीच फरार होने में हुए कामयाब
ककोड़ स्थित बुटैना व दूल्हेरा के जंगलों में चल रहा पॉवर ग्रिड की लाइन का निर्माण
भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद । निर्माणधीन पॉवर ग्रिड की लाइनों को लगातार निशाना बना रहे शातिर चोरों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घेर लिया। जो शातिरों को मौके से गिरफ्तार लाखों की कीमत की हाईटेंशन बिजली के तार बरामद किए, जबकि उनके तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे। पूछताछ के बाद पुलिस फरार शातिरों की तलाश में लगी है।
खुर्जा से ग्रेटर नोएडा तक ऊर्जा निगम की पावर ग्रिड की लाइन का निर्माण चल रहा है। जिसके लिए जगह जगह ठेकेदरों द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के गांव बुटैना व दूल्हेरा के जंगलों में लाइन बिछाने के लिए काम चल रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन से सुरक्षा के अभाव में टॉवर पर खीचने वाली चार सौ केवी की लाइनों को चोरों को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने गांव दूल्हेरा के बीच लाइन चोरी करते कुछ लोगों को देख पुलिस को सूचना दी। जिस पर चौकी खुर्जा गेट पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो शातिरों को मय चोरी की लाइन समेत दबोच लिया, जबकि तीन शातिर भागने में सफल रहे। चौकी प्रभारी इमाम जैदी ने बताया कि मौके से बाइक बरामद करते हुए पकड़े गए शातिर राजा पुत्र हरवीर, पुनीत पुुत्र भोजवीर निवासी गांव दूल्हेरा के कब्जे से रोल हुए तारों के बंडल बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान शातिरों ने अपने फरार साथियों के नाम योगेश पुत्र राज सिंह, भारत उर्फ मनन पुत्र हरवीर, बादल पुत्र धर्मपाल निवासीगण गांव दूल्हेरा है। शातिर इससे पहले भी लाइन का हाईटेंशन लाइन चोरी कर बेच चुके है। शातिरों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करते हुए उन्होंने जेल भेज उनके फरार साथियों की तलाश कराई जा रही है। बरामद तार की कीमत तीन से चार लाख बताई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें