
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । शुक्रवार की देर शाम धामपुर मार्ग पर स्थित गांव धौलागढ़ में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन लोगों को रौंद दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव धौलागढ़ निवासी दिव्यम त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर शाम उसके ताऊ अरविन्द त्यागी व गांव ढीकली निवासी जयप्रकाश पुत्र शीशराम तथा चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव नाईपुरा निवासी विकास पुत्र चरन सिंह घर के बाहर खड़े आपस मे बातें कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही पुष्पेन्द्र यादव के नौकर ने तेजगति व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए तीनों को रौंद दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।