बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नकुड में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत नवजात बालिकाओं को बेबी किट, कन्या के नाम की नेम प्लेट व उनके माता-पिता को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्साधिकारी नकुड डॉ0 अमन गोपाल व महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ0 अमन गोपाल द्वारा नवजात बालिकाओं व उनकी माताओं के स्वस्थ रहने के संबंध में उन्हें उचित पोषण लेने तथा बालिकाओं को स्तनपान कराने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला शक्ति केन्द्र द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी प्रदान करते हुए बाल विवाह पर रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत लिंगानुपात, बालिका सुरक्षा एवं उसका महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी व महिला शक्ति केन्द्र द्वारा उपस्थित आंगनबाडी कार्यत्रियों, आशाओं एवं ए0एन0एम0 को सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए जन-जन तक पंहुचाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं व बच्चों हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1098, 181 तथा 122 के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम, घरेलू हिंसा अधिनियम, यौन हिंसा, लैंगिक असमानता तथा दहेज उत्पीडन, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक श्रीमती रूपा हरित, रोबिन सैनी सहित ए0एन0एम0, आंगनबाडी कार्यकत्री तथा आशा बहुएं उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें