लखीमपुर: बी ई ओ के निर्देशन में मितौली के शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मितौली खीरी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में एवं खंड शिक्षा अधिकारी मितौली भगवान राव के कुशल निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मितौली एवं खंड शिक्षा अधिकारी मितौली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।

लगभग 100 बाइक और 10 कारों के द्वारा अध्यापकों ने गली-गली कूचों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया मतदाताओं से 100% वोट की अपील की गई तथा खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं पूरे कार्यक्रम के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनता से मतदान करने की अपील करते दिखाई दिए , तथा इस महान पावन पर्व के दिन सभी अपना मतदान करके देश के संविधान को मजबूत बनाएं और लखीमपुर खीरी जिले को ऐतिहासिक जिला बनाये।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी एवं जिला इकाई के पदाधिकारी साथ ही उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मितौली के पदाधिकारियों ने इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। इस अवसर पर मुनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार,संजय सिंह, विमल वर्मा, महेश कुमार, सलीम अहमद, पुष्पेंद्र कुमार, नीरज शुक्ला, प्रभात रंजन त्रिपाठी,आनंद शंकर तिवारी, मनोज कुमार, छोटेलाल ,अमित कुमार शर्मा,राममिलन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।  रैली मितौली से चलकर कस्ता होते हुए संविलियन विद्यालय गणेशपुर ग्रांट में समाप्त हुई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुनेश कुमार ने दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें