
उरई, । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कुठौंद थाना में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने शुक्रवार रात सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कमरे में खून से लथपथ इंस्पेक्टर की बॉडी मिली और वहीं पास में रिवॉल्वर भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच के आदेश दिए।
एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मूल रूप से संतकबीर नगर के रहने वाले थे। साल 2023 में वह इंस्पेक्टर के पद पर कुठौंद थाना में तैनात थे। जानकारी मिली है कि शुक्रवार को इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय पेट्रोलिंग पर हमराहियों साथ निकले थे। इस दौरान वह एक भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां पर लोगों ने उन्हें सम्मानित भी किया था। रात ठीक 9 बजे वह अपने सरकारी आवास में पहुंचे और फिर ठीक 9:30 बजे उनके आवास से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और जब उन्होंने कमरा खोलकर देखा तो अरुण खून से लथपथ हालत में पड़े थे। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टरों ने 11:15 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार खुदकुशी की हैं। कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही हैं।











