उत्तरकाशी। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में अपनी राजकीय सेवा पूर्ण करने के पश्चात प्रधानाध्यापक पूर्ण सिंह राणा सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका वृंदा पंवार प्राथमिक विद्यालय भटवाड़ी व प्रेमलता पंवार प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चामकोट को भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर स्कूलों में अपने कार्यकाल के दौरान पूर्ण सिंह राणा ने कुशल प्रशासक, ईमानदार, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। आपके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय ने छात्र हित एवं शैक्षिक उन्नयन व विद्यालय के विकास में निरंतर प्रगति की, जिसके कारण आज वर्तमान सत्र 2021-22 में विद्यालय में 130 की छात्र संख्या पहुंची।
विदाई कार्यक्रम में उपशिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, प्रधान ग्राम पंचायत मनेरी प्रताप रावत, उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भटवाड़ी की समस्त कार्यकारिणी, विकासखंड भटवाड़ी के शिक्षक-शिक्षिकाएं, एपीएफ से खजान, मनीष, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा शकुंतला रावत आदि शामिल रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।