भास्कर समाचार सेवा
उत्तरकाशी। स्कूली छात्र-छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम व विधिक जानकारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व परिवहन विभाग उत्तरकाशी के संयुक्त अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में जन जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में स्कूली छात्र छात्राओं ने मोटर वाहन अधिनियम व अन्य कानूनी जानकारी हासिल की।
बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की दी नसीहत
परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ मुकेश सैनी ने मोटर वाहन संबंधी अधिनियम से जुड़ी जानकारियां विस्तारपूर्वक छात्र छात्राओं के साथ साझा की तथा बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की नसीहत दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज (सीडी) नेहा कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण किस तरह आम जन मानस की मदद करता है तथा प्राधिकरण से कौन-कौन अधिकारी जुड़े होते हैं आदि के बारे में बताया।
उन्होंने कॅरियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि बच्चों को सदैव अपना चरित्र उत्तम रखना चाहिए, ताकि निकट भविष्य में किसी राजकीय सेवा में जाते समय किसी को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। शिविर में आरटीओ से केके बिजल्वाण, विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान, चेतना मलिक करुणा परिहार, रामचंद्र लोहनी, प्राधिकरण से शिल्पी, राजेश रतूड़ी, दीपक राणा आदि मौजूद रहे।