वायु वीरों ने आसमान में दुश्मन को कराया अपनी ताकत का एहसास

आसमान में विमानों की कलाबाजी  देख झूम उठे दर्शक

राफेल और तेजस ने आसमान को चीरते हुए भरी उड़ान तो पूरा धरातल गूंज उठा तालियों से

 अशोक निर्वाण-

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद हिंडन एयरबेस परिसर में हवाई सेना के 89 वे स्थापना दिवस से पूर्व वायु भी होने फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे विश्व को अपनी हवाई ताकत का एहसास कराया।भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल में

बुधवार वायू सेना के जाबांजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को अपनी  हवाई ताकत का अहसास करा दिया । फुल ड्रेस रिहर्सल में वायु सैनिकों का साहस, पराक्रम और गजब का तालमेल देखने को मिला। स्थापना दिवस का  मुख्य कार्यक्रम 08 अक्टूबर को होगा। इस बार वायुसेना की थीम इस बार आत्मनिर्भर एवं सक्षम है। फ्रांस से आया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल भी एयर शो में शामिल हुआ।

 हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर हैंड ग्लाइडिंग दल ने उड़ान भरकर कार्यक्रम का आगाज़ किया।  इसके बाद पैरा ग्लाइडर दल के अंकुर यादव और विशाल कुमार गुजरे। इसी क्रम में  आकाशगंगा दल के वायुसैनिकों ने एएन-32 से आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाई। इसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा … की धुन पर वायुसैनिकों ने परेड ग्राउंड का रूख किया। अंत में लड़ाकू विमानों ने फ़्लाईपास्ट किया।

 राफेल ने एयरबेस के ऊपर आसमान का सीना चीरते हुए उड़ान भरी तो दर्शक  झूम उठे। हरक्यूलिस, सी-17 ग्लोब मास्टर, मिराज-2000 और जगुआर के जरिए वायुसेना ने अपनी ताकत का उत्कृष्ट  प्रदर्शन किया।  स्वदेशी तेजस ने काफी देर तक परेड ग्राउंड के ऊपर अठखेलियां कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। एयर चिनूक शो में मेघना संरचना बनाकर एम-7 गन लादकर उड़ान भरी तो 5 एमआई-35 हेलीकॉप्टर ने एकलव्य संरचना बनाई। परेड ग्राउंड पर मौजूद दर्शक 5 मिग 21 बाईसन विमानों की बहादुर संरचना देख आश्चर्यचकित रह गए।वायुसेना के साजो सामान की प्रदर्शनी में भी इस बार राफेल को सबसे बीच में रखा गया। दर्शकों के बीच राफेल के साथ सेल्फी खिंचावने की होड़ रही।

दूसरी और डायवर्जन से वाहन चालकों को हुई परेशानी हुई। लोग समय से अपने गंतव्य तक नही पहुंच सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें