भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस ने वाहन चोर को चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में थाना ऊसराहार पुलिस भरथना अण्डर पास पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिग कर रही थी तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि भरतिया चौराहे की तरफ से एक वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर कठौतिया चौराहे की तरफ आने वाला है जिसके पास अवैध असलाह भी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस बल कठौतिया अण्डर पास चौराहे की तरफ पहुंचा तो भरतिया चौराहे की तरफ से एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखायी दिया मुखविर इशारा करके चला गया तभी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया नाम पता पूछते पर उसने अपना नाम विमलेश कुमार पुत्र ध्यान सिह निवासी नगरिया हिन्दूपुर थाना ऊसराहार बताया। आरोपी के कव्जे से एक तमन्चा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस व चोरी की हुई एक बाइक पैशन प्रो नम्बर एमपी 10 एमयू 3897 बरामद हुई जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 75 ई 7741 लगी हुई है। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने बताया कि यह उसने यह बाइक दिसम्वर 2019 को थाना अछल्दा क्षेत्र अन्तर्गत श्रीराम मैमोरियल स्कूल के सामने से चोरी की थी जिसे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। चालान एप पर उक्त बाइक सनोज कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी सरस्वती ज्ञान मन्दिर स्कूल घुगरिया खेडी थाना गोगवा जिला खरगोन म.प्र के नाम पंजीकृत है।इस सफलता में थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक गीतम सिंह, का. हैमराज, का. अंकुश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
खबरें और भी हैं...