खड़ी गाड़ी के शीशा तोड़ चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

हापुड। सिटी कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने खडी गाडियों का शीशा तोडकर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए लगभग नगद रूपये नगद व घटना प्रयुक्त मोटरसाईकिल, मोबाइल फोन व अवैध असलहा बरामद किया है। एसपी दीपक भूकर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा खडी गाडियों का शीशा तोडकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त सुनील व संजय निवासी खुशहालपुर मंझौला जनपद मुरादाबाद को निजामपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी किये हुए एक लाख 22 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन, अवैध असलहा बरामद किया है। दोनो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट