
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की है। इमरान खान 2 केसों में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे।इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आरोप लगाया कि इमरान को पीटा जा रहा है। पार्टी ने खून से लथपथ इमरान के वकील का वीडियो भी पोस्ट किया है।IG अकबर खान ने कहा कि कादिर ट्रस्ट केस में इमरान को गिरफ्तार किया गया है।
PTI के प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर अकबर खान बोले- हमने धारा 144 लागू कर दी है और इसका उल्लंघन करने वाले पर एक्शन लिया जाएगा।हाल ही में इमरान ने इंटेलिजेंस के आला अफसरों पर आरोप लगाए कि वजीराबाद में उनकी हत्या की साजिश रची थी। पाकिस्तानी सेना ने इन आरोपों को नकार दिया। इसके बाद आज ही इमरान ने एक वीडियो जारी कर फिर से आरोप दोहराए। इसके करीब 4 घंटे बाद उन्हें अदालत से गिरफ्तार कर लिया गया।
Imran Khan’s lawyer badly injured inside the premises of IHC. Black day for our democracy and country. pic.twitter.com/iQ8xWsXln7
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
इमरान कोर्ट गए, पीछे-पीछे पैरामिलिट्री चली आई, बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक किया- चश्मदीद
पाकिस्तान के अखबार द डॉन को एक चश्मदीद ने बताया कि जैसे ही इमरान खान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स और सशस्त्र दस्ते भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गए। बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिया गया और इसके थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़कर बाहर लाया गया।
Pakistan's Ex PM Imran Khan has been arrested from outside Islamabad High Court. #ImranKhan https://t.co/d1LDYbMIl9
— Md Asif Khan (@imMAK02) May 9, 2023
under attack but calm. watch Imran Khan in this video pic.twitter.com/7DJ9pXKYS4
— Tariq Mateen (@tariqmateen) May 9, 2023