बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव का एक विवादित बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। किशोर यादव ने हाल ही में राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ अपशब्द कहे हैं और उन्हें मारने की धमकी दी है।
तेजस्वी यादव ने किया वीडियो शेयर
इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी के एमएलसी खुलेआम माननीय राज्यपाल को धमकी दे रहे हैं क्योंकि वो शिक्षा माफिया के खिलाफ काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि गवर्नर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और शिक्षा माफियाओं के खिलाफ काम कर रहे हैं। इससे घबराए बीजेपी एमएलसी उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं।
BJP MLC openly threatening Honourable Bihar Governor because He is acting against education mafia & questioning state govt on deteriorating law & order situation.
Isn’t BJP is a party of goons who even don’t hesitate to threat and beat governor. Such a Shame! pic.twitter.com/kKoJwZuRFP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 30, 2018
इस ट्वीट के जरिए बीजेपी के ऊपर तेजस्वी ने कटाक्ष किया है और लिखा
यह गुंडों की पार्टी है जिसके लोग गवर्नर तक को धमकी देने से नहीं पीछे हटते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि विधान पार्षद नवल किशोर यादव विधान भवन परिसर में कहते नजर आ रहे है कि राज्यपाल नाना का हैं, जो कह देंगे सो हो जाएगा, मारेंगे घूंस-घूंसे।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल ने राज्य में शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कई कठोर कदम उठाए हैं। वहीं, नवल किशोर यादव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लंबे समय से बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।