Trump Video : ट्रंप ने सऊदी प्रिंस से की मस्ती, पूछा- तुम सोते कैसे हो?

Trump Video : रियाद में आयोजित वैश्विक बिजनेस समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मस्तीखोरी से सभी को चौंका दिया। ट्रंप ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) की जमकर प्रशंसा की और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस बीच उन्होंने मजाक में उनसे सवाल पूछा, “मोहम्मद, रात में तुम कैसे सोते हो?”

यह सवाल सुनते ही वहां मौजूद लोग हलचल में आ गए, क्योंकि यह सवाल सामान्य से हटकर था और उसकी गंभीरता या संदर्भ का पता नहीं चल रहा था। ट्रंप ने अपने इस सवाल के साथ ही अपने समर्थन और मित्रता का संकेत भी दिया। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता मौजूदा हितों पर आधारित है और दोनों नेताओं के बीच साझा हित हैं, जिनके चलते दोनों देश मिलकर कई क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने मोहम्मद बिन सलमान की प्रशंसा की और कहा कि प्रिंस ने अपने देश को आर्थिक और रणनीतिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सऊदी अरब का नेतृत्व इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और दोनों देशों के बीच सहयोग की मिसाल कायम है। ट्रंप ने कहा कि उनके इस रिश्ते का आधार साझा हित और मित्रता है, जिससे दोनों देशों को लाभ पहुंच रहा है।

यह भी पढ़े : सीजफायर के बाद काठमांडू में आमने-सामने होंगे भारत-पाक के मंत्री, चीन भी रहेगा साथ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले