विकासनगर : जल संस्थान के खिलाफ सभासद व जनप्रतिनिधि

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

विकासनगर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शम्मी प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सभासद व गणमान्य व्यक्तियों ने एक ज्ञापन जल संस्थान के जलकल अभियंता को प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही जलापूर्ति विकासनगर क्षेत्र में सुचारू नहीं की गई तो कांग्रेस कमेटी आमजन के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।

जल्दी व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि ‌जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। विभाग को विगत कई माह से अवगत कराया जा चुका है कि पूरे शहर में जलापूर्ति सुचारू नहीं हो रही है। कई क्षेत्रों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे कांग्रेस कमेटी और जनप्रतिनिधियों में विभाग के प्रति आक्रोश है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, सभासद गिरीश सप्पल, लवलेश शर्मा, देवानंद पासी, पूर्व सभासद सुमन लता, पूर्व सभासद मुनीर अहमद, सदाकत अली जैदी, यासीन मिर्जा, फहीम अंसारी सहित कई कांग्रेसी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button