शंकरपुर में हैंडपंप मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

भास्कर ब्यूरो
शहजादनगर/रामपुर। हैंडपंप को लेकर चमरौआ विकास खंड के शंकरपुर के ग्रामीणों ने बीते दो दिन पहले गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने एक माह से हैंडपंप खराब होने पर नाराजगी जताई थी। खराब पड़े हैंडपंप की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग थी। शंकरपुर चौराहे पर लगभग 100 दुकानदार हैं और यह रास्ता पटवाई शाहबाद सहित कई अन्य रास्तों को जोड़ता है।इस रास्ते पर हर दिन हजारों लोग निकलते हैं, ऐसी भीषण गर्मी में उन दुकानदारों को भी पानी बहुत बड़ी समस्या हो रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक खराब हैंडपंप की मरम्मत के लिए गांव के प्रधान व सचिव को कई बार शिकायत की थी ,लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। लेकिन जब दैनिक भास्कर संवाददाता ब्रजेश शर्मा ने खराब पड़े हैंडपंपों की बिस्तार पूर्वक कवरेज करते हुए खबर प्रकाशित की तब कहीं जाकर नींद में सो रहे, अधिकारी जागे और मात्र 24 घंटों के अन्तराल खराब पड़े हैंडपंपों के समार सुधार का कार्य शुरू हो गया। जिसके लिए समाजसेवी आशीष शर्मा सहित ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से अधिकारियों को जगाने के लिए एक बार फिर दैनिक भास्कर समूह का धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना