चुनावी रंजिश में हुई विरेंद्र की हत्या, ग्राम प्रधान नामजद

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में देर रात्रि हुए हत्याकांड में जेवरी के ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। दो नामजद और दो हमलावर अज्ञात में दिखाए गए हैं। आरोप है, ग्राम प्रधान की रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञानेंद्र पुत्र विशम्बर निवासी गांव जेवरी थाना कंकरखेड़ा ने बताया, बीती रात्रि उसके रिश्तेदार अनिल पुत्र राजपाल निवासी श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा के पुत्र आकाश की शादी शगुन विवाह मंडप में हो रही थी। शादी में शरीक होने के लिए वह अपने भाई विरेंद्र सिंह, रिश्तेदार सुबोध पुत्र शीशपाल निवासी साधारणपुर थाना इंचौली व दोस्त भूषण पुत्र देवी सहाय निवासी जेवरी गए थे। रात्रि दो बजे के आस-पास हम तीनों अलग-अलग दो बाइकों से गांव के लिए चले। एक बाइक पर वह और सुबोध बैठ गए, जबकि दूसरी बाइक पर विरेंद्र सिंह और भूषण बैठे थे। थाने में दी तहरीर में ज्ञानेंद्र ने बताया, जैसे ही बाइक नेशनल हाईवे-58 बाईपास पर पहुंची, तो देखा पाल मिष्ठान भंडार के पास पहले से ही एक कार खड़ी थी, जिसके पास गांव के ही ग्राम प्रधान शिव कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र नत्थु, कृष्ण उर्फ ओमकार पुत्र कालीचरण व दो अंजान व्यक्ति खड़े थे। जैसे ही बाइक इनके पास पहुंची तो आरोप है शिब्बू व कृष्ण ने हाथ में लिए डंडे से हमला बोल दिया। हमलावरों का हत्या करना था मकसद ज्ञानेंद्र ने बताया, जब भागने का प्रयास किया तो अंजान व्यक्तियों ने फायर कर दिया। चारों हमलावरों ने मिलकर विरेंद्र को घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में भूषण भी घायल हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर में बताया गया कि मृतक विरेंद्र की मौजूदा ग्राम प्रधान से चुनावी रंजिश चल रही है, जिस कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

दो नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगाली जा रही है। आरोपी फरार है, जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुबोध सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें