बहेड़ी,बरेली। जिन ग्रामीणों पर भेड़िए के हमले की बात बो रही थी तहसील और वन विभाग की टीम को मौके पर कब्र बिज़्ज़ू के हमले की बात सामने आई। बात साफ होने पर टीम के लोगों ने राहत की सांस ली।
यहां मंसूरगंज और गुड़वारा गांव में खेत मे काम कर रहे लोगों पर भेड़िए के हमले की बात का शोर कट गया जब वन विभाग के जोनल चीफ विजय सिंह एसडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,एसडीओ विजय कुमार रेंजर वैभव चौधरी की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को जंगली पशुओं के फोटो दिखाए
जिनमे उन्होंने कब्र बिज्जू को पहचान कर कहा इसी जंगली जानवर ने काटा था। टीम ने ग्रामीणों से भी जानकारी लेकर बयान दर्ज किए। कब्र बिज़्ज़ू के हमले की बात सामने आने पर सभी अफसरों ने राहत की सांस ली और कब्र बिज्जुओ को पकड़ने के निर्देश दिए। और उन्होंने ग्रामीणों को कब्र बिज़्ज़ू से भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। इसके बाद भेड़िए के हमले की बात ही खारिज हो गई। भेड़िए की सूचना पर वन विभाग की टीम मंसूरगंज इलाके में तीन दिन से डेरा डाले हुए हैं।