मकान की छत पर रखे पानी के टैंक पर गिरी आकाशीय बिजली

गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने से मचा हड़कंप परिजनों समेत मोहल्ला दहशत में

भास्कर समाचार सेवा सिकंदराबाद । तेज हवा और मामूली बौछार के साथ आई बरसात व गड़गड़ाहट के साथ बिजली आकाश में चमकी और नगर के मोहल्ला स्थित तीन मंजिला मकान के पानी के टैंक पर गिरी। तेज धमाके के साथ गिरी बिजली से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
गुरुवार की साय करीब साढ़े चार बजे तेज़ हवा ओर बारिश की बौछार ओं के साथ-साथ आकाश में गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी बिजली नगर के मोहल्ला पत्थर वाड़ा स्थित किशन सैनी के तीसरी मंजिल पर रखे पानी के टैंक पर गिरी और टैंक बैंक के परखच्चे उड़ गए मकान की दीवारों में दरारें आ गई और मकान के अंदर रखे विद्युत उपकरण भी खराब हो गए । किशन सैनी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसका पानी का टैंक ही नहीं पानी की सारी लाइन विद्युत उपकरण समय उसका मकान भी फट गया है जिससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।बिजली की तेज गड़गड़ाहट से मोहल्ला ही नहीं पूरा नगर सहम गया। मूल निवासियों ने आकाशीय बिजली गिरने से सभी लोग घबरा गए थे और कई घरों के विद्युत उपकरण भी खराब हो गए हैं ।आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर एस डी एम रेनू ने तहसील की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा ।तहसीलदार सिवोतार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी जुटाई ।इस दौरान लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की ।सूचना पर भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश पालीवाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें