नाली चौक होने से पुराना जीटी रोड़ पर जलभराव

पिछले तीन दिन से हो रहा है जलभराव

सफाई पानी की निकासी का पालिका सफ़ाई कर्मचारियों का नही है ध्यान

भास्कर समाचार सेवा
सिकन्द्राबाद। पालिका सफ़ाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पुराना जीटी रोड पिछले तीन दिनों से नाली चौक होने के कारण सड़क पर जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिस का मौसम आने वाला है। पालिका हवा में ही बारिश के मौसम से पहले सफाई व्यवस्था के वादे कर रही है। लेकिन धरातल पर पालिका के वादे फुस हो जाते हैं। नगर के पुराना जीटी रोड पर नाली चौक होने के कारण पिछले तीन दिनों से सड़क पर जलभराव हो रहा है। जिसके कारण वहाँ के दुकानदारों व घर के आगे जलभराव होने से काफी परेशानी हो रही है। मजे की बात यह है कि कोई भी सफाई कर्मचारी चौक हुई नाली को खोलने की जहमत नहीं उठा रहा। बता दें कि पुराना जीटी रोड हमेशा व्यस्त रहता है। मिली जानकारी के अनुसार सफ़ाई निरीक्षक पालिका के कार्य से बाहर गए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें