वेलिंगटन टी-20 : भारत की ताकत हुई दोगुना, टीम में शामिल हुए तीन विकेटकीपर

Image result for टीम india

वेलिंगट । न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में तीन विकेटकीपरों को शामिल किया गया है। इनमें दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत और महेन्द्र सिंह दोनी शामिल हैं। हार्दिक और कुणाल पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे| वह तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में अपनी उपयोगिता साबित करके चयन का दावा पुख्ता करना चाहेंगे।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की टी-20 रिकॉर्ड बेहद खराब है। अभी तक भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर दो ही टी-20 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें