
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रेमिका के चक्कर में युवक ने फांसी पर लटककर जान दे दी। परिजनों ने शव कमरे में लटका देखा तो हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद शर्मा ने बताया, मोहनपुरी नाले वाली रोड पर सुभाष चंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। घर में पत्नी के अलावा तीन पुत्र व दो पुत्री हैं। उनका मझला बेटा पंकज शर्मा एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। उसका शास्त्री नगर कुटी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 दिन पहले दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया था, जिसके बाद युवती ने पंकज से बात करनी बंद कर दी थी।
शव लटका देख उड़े होश
जानकारी में आया कि रात्रि 8:00 बजे पंकज खाना खाकर कमरे में जाकर सो गया। रविवार सुबह जब कमरे का गेट नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा। कमरे में उसका शव लटका हुआ था, जिसके बाद सभी के होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोबाइल मिला फॉर्मेट
पुलिस ने जब पंकज का मोबाइल चेक किया तो वह फॉर्मेट मिला। पुलिस ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कॉल डिटेल निकलवाई तो रात्रि 9:00 बजे पंकज ने पांच बार प्रेमिका को फोन किए थे, जो रिसीव नहीं किए गए।