पत्रकार ने पड़ोसी के बच्चों को बाहर खेलने से रोका तो बंधक बनाकर दबंगों ने की पिटाई

नानपारा/बहराइच। पूरा देश कोरोना महामारी के साथ जंग लड़ रहा है, प्रधानमंत्री हो मुख्यमंत्री हो या किसी क्षेत्र का थाना प्रभारी सभी आमजनमानस को यही संदेश दे रहे हैं कि अपने घरों में रहें और सिर्फ अपने घरों में रहें, घर के बाहर न निकले। पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी व मीडिया कर्मी मुस्तैदी से इस लड़ाई में जुटे हुए हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर कई जगह हमले हो चुके हैं। लेकिन इस बार हमला पत्रकार पर हुआ है। एक पत्रकार को अपने पड़ोसी के बच्चों को समझाना उस पर भारी पड़ गया। और घर के अंदर बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई।

मामला जनपद बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र शिवपुर का है, जहां शिवपुर बाजार निवासी प्रमोद ठठेर जो पेशे से पत्रकार है। प्रमोद के पड़ोसियों के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। प्रमोद को यह बात अनुचित लगी और पड़ोसियों के बच्चों को घर के बाहर खेलने से रोका व कहा कि कोरोना बीमारी चल रही है अपने अपने घर जाओ।

जब बच्चे नही माने तो प्रमोद के द्वारा बच्चों को डांट-डपटकर भगा दिया गया। लेकिन प्रमोद को यह पता नही था कि यह उन पर भारी पड़ जायेगा, आज शाम प्रमोद को पड़ोसियों द्वारा अपने घर बहाने से बुलाया गया तथा बंधक बना लिया तथा प्रमोद पर टूट पड़े और उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित पत्रकार ने थाना खैरीघाट मे घटना की तहरीर दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन