
भारत ने महिला वर्ल्ड कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 278 रन का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में AUS ने 30 ओवर में दो विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। एलिस पेरी और मेग लैनिंग क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज रैचल हेन्स के रूप में गिरा
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज रैचल हेन्स के रूप में गिरा। वो 43 रन बनाकर आउट हुईं। हैन्स पूजा वस्त्रकर की बाउंसर गेंद को हुक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह विकेटकीपर ऋचा घोष को कैच दे बैंठी। ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट 20वें ओवर में 121 के स्कोर पर गिरा। स्नेह राणा ने एलिसा हीली को मिताली राज के हाथों कैच कराया। हीली ने 65 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 277/7 का स्कोर बनाया। कप्तान मिताली राज (68) टॉप स्कोरर रही। यास्तिका भाटिया 59 और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने 3 विकेट लिए।
पूजा ने 47 गेंदों पर की 64 रन की पार्टनरशिप
भारत ने विकेटकीपर ऋचा घोष (8) और स्नेह राणा (1) का विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद 7वें विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर ने केवल 47 गेंदों पर 64 रन की पार्टनरशिप की। पूजा 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुई, जबकि हरमन ने 47 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। बता दें कि 2017 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी हरमन ने AUS के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाए थे।
हरमनप्रीत कौर (57)* वनडे में ये उनका 15वां अर्धशतक रहा। इस वर्ल्ड कप में हरमन ने तीसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। WC 2022 में हरमनप्रीत 5 मैचों में 64 की औसत से 256 रन बना चुकी हैं। अंतिम 5 ओवर में भारत ने 1 विकेट खोकर 44 रन बनाए।
फॉर्म में मिताली की शानदार पारी
भारतीय कप्तान मिताली राज 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटी। उनका विकेट अलाना किंग के खाते में आया। इस मैच से पहले मिताली की फॉर्म पर सवालियां निशान उठ रहे थे। पहले चार मैचों में उनका औसत 12 से भी कम था और उन्होंने केवल 46 रन बनाए थे। AUS के खिलाफ फिफ्टी के बाद भारतीय कप्तान ने फॉर्म में दमदार वापसी की है।
मिताली (68) वनडे में उनका ये 63वां अर्धशतक रहा। वनडे वर्ल्ड कप में मिताली का ये 10वां अर्धशतक रहा।स मिताली (1253) महिला WC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने ENG की शार्लोट एडवर्ड्स (1231) को पीछे छोड़ा।
फिफ्टी बनाकर आउट हुई यास्तिका
यास्तिका भाटिया 83 गेंदों पर 59 रन की बढ़िया पारी खेलकर डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हुई। उनका कैच डीप पॉइंट पर एलिस पेरी ने पकड़ा। आउट होने से पहले उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मिताली राज के साथ 154 गेंद पर 130 रन जोड़े। यास्तिका (59) वनडे में उनका ये दूसरा अर्धशतक रहा।
भारत ने गंवाए थे पहले दो विकेट
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में स्मृति मंधाना 11 गेंदों में 10 रन बनाकर डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हो गई। प्लेइंग-XI में वापसी करने वाली शेफाली वर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 16 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनका विकेट भी ब्राउन के खाते में आये एलिस पेरी ने अपने पहले ही ओवर में 6 WIDE गेंद फेंकी। टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में दीप्ति शर्मा की जगह शेफाली वर्मा को मौका दिया।
झूलन का 200वां वनडे मैच
झूलन गोस्वामी का ये 200वां वनडे मैच है। महिला क्रिकेट में 200 वनडे खेलने वाली वह मिताली राज के बाद दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी है। मैच शुरू होने से पहले मिताली राज ने झूलन को 200वें वनडे के लिए स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन मौजूदा टूर्नामेंट में झूलन अभी तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह पहली गेंदबाज बनी थी, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लिए हो। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
IND: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
AUS: एलिसा हीली (विकेटकीपर), रैचल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शट्ट, डार्सी ब्राउन
भारतीय टीम का टूर्नामेंट रहा मिलाजुला
भारतीय टीम के ये टूर्नामेंट मिलाजुला रहा है। टीम ने 4 में से 2 मैच जीते, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। सेमीफाइनल की रेस में खुद की दावेदारी को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत से बढ़कर कुछ नहीं है।
भारत ये मैच जीत जाता है, तो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में बना रहेगा। वहीं, टीम अगर ये मैच हार जाती है, तो टीम को बचे हुए बाकी दोनों मुकाबले भी जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया का सामना 22 मार्च को बांग्लादेश और 28 मार्च को साउथ अफ्रीका से होना है।
विजय रथ पर सवार है कंगारू
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी कर इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। AUS को रोकना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हेड टु हेड मैचों में कंगारूओं का पलड़ा भारत के खिलाफ मजबूत नजर आता है। दोनों टीमों के बीच 49 वनडे खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 39 और भारत ने सिर्फ 10 जीते हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। इस दौरान AUS ने 9 और भारत ने केवल 3 में जीत दर्ज की। आखिरी बार 2017 के सेमीफाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना इस टूर्नामेंट में हुआ था, तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था।