
पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए तैयार है। गुरुवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर खेलेगी
न्यूजीलैंड ने 9 में दर्ज की जीत
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड कीवी टीम के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। 44 साल में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और न्यूजीलैंड ने 9 में जीत दर्ज की है। 1997 के टूर्नामेंट में खेला गया एक मुकाबला टाई रहा था।
मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं
भारतीय महिला टीम ने ये दो जीत 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में दर्ज की थी। 2005 में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 और पिछले वर्ल्ड कप में 186 रन से हराया था। खास बात ये रही कि टीम इंडिया की इन दोनों जीत में मिताली राज प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। इस बार भी टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दौड़ता है मिताली का बल्ला
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कीवी टीम के खिलाफ 35 वनडे मैचों में 47.30 की औसत से 1,230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मिताली का बल्ला खामोश नजर आया था और वह केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई थीं। इस मैच से वह फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी।
कीवी टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं। इनमें टीम को 1 में जीत मिली और 1 में हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है। भारत के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड और घरेलू कंडीशंस के आधार पर कीवी टीम को इस मैच में भी जीत का फेवरेट माना जा रहा है।