भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक: राजीव जैन
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। उद्योगपति व समाजसेवी प्रवीण जैन ने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही विश्व का कल्याण संभव है।
ज्योति नगर (दुर्गापुरी) में महावीर जयंती वह हनुमान जयंती के उपलक्ष में आयोजित भंडारे से पूर्व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान महावीर का जन्म हुआ था उस समय की परिस्थितियां बहुत ही विकट थी,चारों ओर अराजकता का वातावरण था। ठीक उसी प्रकार से वर्तमान में संपूर्ण विश्व में चारों ओर अराजकता का वातावरण बना हुआ है। जगह-जगह भयंकर बीमारियां फैल रही हैं, विभिन्न देशों में भयंकर युद्ध चल रहे हैं, शक्ति संपन्न देश दूसरे देशों पर अपना आधिपत्य जमाने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भगवान महावीर के बताए हुए सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही विश्व का कल्याण संभव है। प्रवीण जैन व राजीव जैन ने बताया कि वह लोग पिछले 10 वर्षों से यह तुच्छ सा आयोजन कर भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। इससे उन्हें आत्मिक शांति मिलती है।
प्रवीण जैन, राजीव जैन व उनके परिजनों द्वारा महावीर जयंती व हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने उनके द्वारा आयोजित विशाल भंडारे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे अधिक पुण्य का कार्य होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण जैन, राजीव जैन, अचल जैन, अंशुल नेमा, संजय जैन, यश जैन,सतीश जैन, कनक जैन, श्रीमती रचना जैन, श्रीमती कृतिका जैन, श्रीमती मानसी नेमा, कुमारी क्रीष्या नेमा, अर्चित जैन, रश्मि जैन, सबल जैन, समकित जैन, सुगन जैन, निमित्त जैन, राशि जैन, नीरज जैन, खुशबू जैन, संजीव जैन,पवन अग्रवाल, ममता अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।