पत्रकार उपवन में येडा ने किया वृक्षारोपण

भास्कर समाचार सेवा

गौतमबुद्ध नगर/ जेवर।यमुना क्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज रविवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा येडा क्षेत्र के सेक्टर 29 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अरुण वीर सिंह, एसीओ मोनिका रानी, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, नंदकिशोर सुंद्रियाल तथा दूसरे अधिकारियों द्वारा फलदार ( जामुन, आमला) और छायादार वृक्ष लगाए गए। उल्लेखनीय है कि यह उपवन (पार्क) पत्रकारों के नाम पर तैयार किया गया है । जोकि सेक्टर 29 रबूपुरा के पास स्थित है। यहां से थोड़ी दूर पर ही प्राधिकरण द्वारा फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर सीईओ अरुण सिंह ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन को ठीक करने के लिए वृक्षारोपण एक सुगम और प्रभावी तरीका है। प्राधिकरण यहां पर न केवल औद्योगिक,व्यावसायिक तथा रिहायशी खंडों को विश्व स्तरीय तरीके से निर्माण कर रहा है बल्कि यहां पर हरियाली का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां विकसित किए जा रहे हैं पार्क और वृक्षारोपण उसी कड़ी का हिस्सा है। श्री सिंह ने कहा कि पिछली बार इस क्षेत्र में 1 लाख वृक्ष लगाए गए थे जबकि इस बार सवा लाख पेड़ लगाने का प्राधिकरण में लक्ष्य रखा है। जिसे बरसात से पहले शुरू कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें