योगी सरकार का निर्णय सराहनीय: मौलाना गुलाम नबी

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।मौलाना गुलाम नबी जिला अध्यक्ष जमात उलेमा ए हिंद जिला बिजनौर ने कहा कि योगी सरकार ने मदरसा आलीमो को दिया सिपाही बनने का मौका पहल की।इसकी मुस्लिम समाज के लोगों ने सराहना की।उन्होंने कहा कि युपी मदरसा वोर्ड की आलीम डिग्री इंटर के समकक्ष हम फैसले का स्वागत करते हैं। मदरसे के छात्रों आलीमो के लिए यह बहुत ही खुशी का अवसर है। मंदरसे आलीम डिग्री धारक बेरोजगार को रोजगार मिलेगा और उन्हें आत्म निर्भर बनने का अवसर मिलेगा ।पहले आलीम मदरसा बोर्ड जो इंटरमीडिएट समकक्ष है इसके फेज में नौकरियां भारती प्रक्रिया में तरजीह मिलती रही थी लेकिन अब युपी पुलिस में सिपाही भारती मैं तरजीह मिलने जा रही है। यह योगी सरकार का सराहनीय कदम है। जमात उलेमा ए हिंद इस फैसले का स्वागत करती हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें