ननिहाल गये युवक की सड़क हादसे में मौत,छाया मातम

युवक के साथ ममेरे भाई की भी हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील– थाना क्षेत्र के युवक की गोंडा में सड़क हादसे में मौत हो गई वह ननिहाल घूमने गया थे। हादसे में दस वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।जानकारी अनुसार नौझील थाना क्षेत्र के गांव पारसोली निवासी 20 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र मुकेश अपनी ननिहाल सढ़ा दामोदर नगर निवासी अपने मामा हरेंद्र सिंह के यहां घूमने के लिए गए हुए थे। हरेंद्र आइटीबीपी दिल्ली में तैनात हैं और बुधवार को छुट्टी काटकर दिल्ली गए थे।बुधवार को सत्येंद्र अपनी मामी अनीता उनका 10 वर्षीय बेटा शिवा, बेटी शिवानी के साथ इगलास के राधा इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग में गए थे। पेरेंट्स मीटिंग खत्म होने के बाद वहां से स्कूटी से वापस सढ़ा दामोदर नगर वापस आ रहे हैं। जल्हू के पास गौड़ा की तरफ से कवाड़ा लेकर आ रही आयशर कैंटर ने स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी, जिसमें चारों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी गौंडा पर भर्ती कराया,जहां चारों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों में जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।जहां सत्येंद्र व शिवा की मौत हो गई। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है‌। वहीं सत्येंद्र के परिजन शव को लेकर पारसोली आये जहां गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर