सड़क हादसे में युवक की मौत, भाई घायल

भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में पुराने लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार चचेरे तहरे भाई को बुलबुल गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बुलबुल गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले कर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिखेड़ा के रहने वाला सोनू पुत्र इंद्र प्रसाद मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। ब्रहस्पतिवार की देर शाम को वह अपने चचेरे भाई अंकुर के साथ पड़ोसी गांव कुचेसर चौपले पर लगी पैठ बाजार में सामान खरीदने के लिए गया था। वहां से दोनों बाइक पर सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। बाइक को अंकुर बिना हेलमेट के ही चला रहा था। हाईवे पर लाईट की व्यवस्था भी नहीं थी। जैसे ही वहां गांव के निकट पहुचे तो पीछे से आए बुलबुल गाड़ी सवार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घायल सोनू को मृत घोषित कर दिया गया।सोनू को मौत होने पर स्वजन में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट