प्रयागराज के युवक ने पहनी बिजनौर पुलिस की वर्दी, बरेली में गिरफ्तार

बरेली। बारादरी पुलिस ने त्रिमूर्ति तिराहे से पुलिस की वर्दी पहने एक युवक को गिरफ्तार किया। जांच में वह फर्जी पुलिसकर्मी निकला। आरोपी बिजनौर के सिपाही का पीएनओ नंबर इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बारादरी पुलिस को त्रिमूर्ति तिराहे पर फर्जी पुलिसकर्मी के घूमने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर ही उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम रोहित राठौर है। वह प्रयागराज के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष चौराहा का निवासी है और पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। वह 2020 बैच का है। उसने अपना पीएनओ नंबर 202730835 बताया। बताया कि वह वर्तमान में पुलिस लाइन हरदोई में तैनात है।

फर्जी पुलिस का कार्ड लिए घूम रहा था आरोपी

बारादरी पुलिस ने पीएनओ नंबर उप्र पुलिस की वेबसाइट पर चेक किया गया तो पीएनओ नंबर कार्तिक चौधरी पुत्र पवन कुमार गृह जनपद बिजनौर नियुक्त जनपद उन्नाव पाया गया। तलाशी में उसके पास से पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी मिला। पुलिस ने रोहित राठौर को थाने ले गई। उसके खिलाफ धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी माडल टाउन एसआई राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल निशान्त और ललित कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक