इस विभाग में निकली इन पदों पर बंपर भर्ती, बिना समय गवाएं जल्द करे आदेवन

Image result for जॉब्स

बेरोजगार युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका मिल रहा है.. अगर आपभी अच्छी नौकरी  की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिएआवेदन करना हैै, बता दे नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आइए एक नजर डालते हैं भर्ती से संबंधित जानकारी के बारे में…. 

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वे आज ही आगे दी गई नोटिफिकेशन को पढ़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये भर्तियां कुल 37,335 पदों पर होने जा रहीं हैं। उम्मीदवार दी गई ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां :

आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 09 सितंबर, 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 18 सितंबर, 2019

परीक्षा कार्यक्रम :
माध्यमिक विद्यालय                          पेपर – I (सुबह 10: 00 बजे से 12:30) तक
उच्च माध्यमिक विद्यालय                  पेपर – II (दोपहर 02: 00 बजे से शाम 04:30) तक

शैक्षिक योग्यता :
इन पदों पर उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता संबंधित विषयों के साथ बी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य डिग्री /डिप्लोमा के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष महिलाओं के लिए और 37 वर्ष पुरूषों के लिए निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। दी गए निश्चित समय के अंदर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। ध्यान रहें की आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

आवेदन शुल्क :
श्रेणी पेपर -I और  पेपर -II के लिए पेपर -I और पेपर -II दोंनों के लिए शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019
सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष/महिला) 500 रुपये 800 रुपये 500 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन (पुरूष/महिला) 300 रुपये 500 रुपये 300 रुपये
पदों का विवरण :
माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9 एवं 10 पेपर-I) एस.टी.ई.टी परीक्षा के लिए 
पदों का नाम :  पदों की संख्या
विषय   पद
अंग्रेजी 5054
गणित 5054
विज्ञान 5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिन्दी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000
कुल पद   25270
पदों का विवरण :
उच्चय माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11 एवं 12 पेपर-II) एस.टी.ई.टी परीक्षा के लिए 
पदों का नाम :  पदों की संख्या
विषय   पद
अंग्रेजी 2125
गणित 2104
भौतिक 2384
रसायन शास्त्र 2221
प्राणी शास्त्र 723
वनस्पति शास्त्र 835
कंप्यूटर साईंस 1673
कुल पद   12065

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें