UP की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले अमेठी पहुंची….

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले अमेठी पहुंची। मुंशीगंज के एचएएल कैंपस में उनका हेलीकॉप्टर उतरा। राज्यपाल स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ गौरीगंज के असैदापुर में बनकर तैयार नव निर्मित जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने ने जिला अस्पताल के सभी कक्ष का निरीक्षण किया। परिसर में पौधा रोपण किया। जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के 20 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटा। इसके साथ गोल्डन कार्ड धारकों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जाना।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा से राज्यपाल ने बनकर तैयार जिला अस्पताल की जानकारी भी ली।

देर रात पहुंचीं स्मृति

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी देर रात साढ़े ग्यारह बजे गौरीगंज पहुंच जाएंगी। मंगलवार को वह राज्यपाल के कार्यक्रम में उनके साथ शिरकत करेंगी। इसके बाद गौरीगंज में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन बुधवार को वह सुबह दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक रायबरेली जिले के सलोन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसक बाद वह दोपहर बारह बजे सलोन में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच का उद्घाटन करेंगी।

ये रहा कार्यक्रम 

हेलीकॉप्टर से मुंशीगंज एचएएल कोरवा में बने हेलीपैड पर उतरी राज्यपाल। सड़क मार्ग से गौरीगंज स्थित वृद्धाश्रम पहुंची, जहां निरीक्षण करने के साथ ही वृद्धजनों से सुविधाओं का जायजा लिया। यहां से निकल जामो विकास खंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचेंगी, यहां निरीक्षण करने के उपरांत दोपहर साढ़े बारह बजे गौरीगंज में अस्थायी पशुआश्रय स्थल का निरीक्षण करेंगी। डेढ़ बजे वह एचएएल अतिथि गृह पहुंचेंगी। दोपहर तीन बजे अतिथि गृह में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड का वितरण करेंगी व क्षय रोगी व एनजीओ के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद वह शाम चार बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा , एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, बीएसए विनोद मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही सभी कुछ दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें