
फ़िरोज़ाबाद। अग्नि से सुरक्षा, जीवन की सुरक्षा का दिया संदेश जनपदीय फायर ब्रिगेड टीम अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक में जाकर किया गया फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा एवं इवैक्वेशन ड्रिल । फ़िरोज़ाबाद। जनपदीय फायर ब्रिगेड टीम द्वारा अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक में जाकर फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा एवं इवैक्वेशन ड्रिल किया गया। साथ ही टीम द्वारा गाँवों में जाकर युवाओं को अग्नि सुरक्षा के विषय में जागरूक कर प्रमाण पत्र दिए गए। उत्तर प्रदेश फायर सर्विस लखनऊ द्वारा चलायी गयी स्कीम-3 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपदीय फायर ब्रिगेड टीम द्वारा एक दर्जन से अधिक अस्पताल, नर्सिंग होम्स, क्लीनिक में जाकर फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा एवं इवैक्वेशन ड्रिल किया गया। जिसमे जावित्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल रेलवे रोड टुंडला, एनसीआर हॉस्पिटल रेलवे परिसर टुंडला, जैन क्लीनिक टूंडला, प्राइवेट व सरकारी ट्रामा सेन्टर हॉस्पिटल फिरोजाबाद, कमलेश नर्सिंग होम, 6.वंश हॉस्पिटल, जेएस हॉस्पिटल फिरोजाबाद, 8. अभय आस्था हॉस्पिटल मख्खनपुर, नीलकंठ हॉस्पिटल शिकोहाबाद, देववती हॉस्पिटल शिकोहाबाद, एमडी हॉस्पिटल शिकोहाबाद, भगवती हॉस्पिटल शिकोहाबाद, प्रेम हॉस्पिटल फिरोजाबाद व एडवांस हॉस्पिटल फिरोजाबाद में जाकर फायर ऑडिट व अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही फायर ब्रिगेड टीम द्वारा ग्राम झपारा, उतरारा, टीकामई, रूपसपुर, बनवारा, लालऊ, हुमायूँपुर आदि में जाकर नवयुवकों को अग्नि-सचेतक योजना के बारे में प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फ़ोटो1-जागरूक करती फायर बिग्रेड टीम।