बरेली : आज से 14 कोच वाला त्रैसाप्ताहिक ट्रेन का संचाल होगा शुरू, देखें लिस्ट

बरेली के पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रामनगर से आगरा के लिए एक त्रैसाप्ताहिक ट्रेन का संचालन गुरुवार कसे शुरू करने जा रहा है। 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 25 नवंबर से प्रत्येक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को तथा आगरा फोर्ट से 26 नवम्बर, 2021 से दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

ये हाेंगे स्टॉपेज

15056 रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.45 बजे, लालकुआं से 21.59 बजे, पंतनगर से 22.16 बजे, किच्छा से 22.28 बजे, बहेड़ी से 22.46 बजे, देवरनियां से 23.02 बजे, भोजीपुरा से 23.16 बजे, इज्जतनगर से 23.33 बजे, बरेली सिटी 23.51 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.06 बजे, बदायूं से 00.45 बजे, उझानी से 01.01 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 01.29 बजे, कागसंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से 04.00 बजे, मथुरा जं. 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन

वापसी यात्रा में 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 26 नवम्बर, 2021 से दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 20.56 बजे, अछनेरा 21.40 बजे, मथुरा जं. 22.50 बजे, मथुरा कैंट से 23.15 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन सिकन्दरा राव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.15 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 01.40 बजे, ऊझानी से 02.15 बजे, बदायूं से 02.35 बजे, बरेली से 03.33 बजे, बरेली सिटी से 03.48 बजे, इज्जतनगर से 04.08 बजे, भोजीपुरा से 04.23 बजे, देवरनियां से 04.37 बजे, बहेड़ी से 04.53 बजे, किच्छा से 05.14 बजे, पंतनगर से 05.26 बजे, लालकुआं से 05.50 बजे, बाजपुर से 07.00 बजे, तथा काशीपुर से 07.50 बजे छूटकर रामनगर 08.30 बजे पहुचेंगी ।

14 कोच रहंगे मौजूद

इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे। इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचलन के फलस्वरूप 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title