
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए लुटेरे बन कर महिलाओं और पुरुषों को अपना निशाना बना कर उनसे मोबाइल और पैसे लूट कर फरार हो जाते थे । पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । लुटेरे गैंग के पास से पुलिस को लूट में प्रयोग की गई बाइक के साथ मोबाइल भी बरामद हुआ है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुतबिक जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में कई दिनों से मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही थी । बाइक सवार लुटेरे महिलाओं और पुरुषों को निशाना बना रहे थे । पुलिस ने रणनीति के तहत अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का कोई आपराधिक इतिहास नही रहा है लिहाजा यह गिरोह अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देता था ।
छेत्राधिकारी सागर जैन ने बताया की इस गिरोह का कोई आपराधिक इतिहास नही है । गिरोह के तीनों सदस्यों को मझोला के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया है । गैंग के पास से पुलिस को लूट में प्रयुक्त की गई बाइक और लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने फिलहाल तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।