मेडिकल कालेज में अब हार्ट से लेकर कैंसर तक के मरीजों का इलाज

300 करोड़ की लागत से बना भवन, आएंगी मशीनें

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की ओपीडी शुरू हो गई। 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार से यहां काम शुरू किया। इसमें न्यूरो से लेकर हार्ट और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। ब्लॉक में 8 सुपर स्पेशियलिटी विभागों का संचालन शुरू हो गया। ऐसे में अब मरीजों को गंभीर रोगों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया गया है।

इसकी लागत करीब 300 करोड़ रुपए है। इसमें 150 करोड़ में भवन निर्माण और इतने ही रुपए से उपकरणों की खरीद हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शासन ने इसके लिए 14 विशेषज्ञों की तैनाती की है। इन सभी ने बीआरडी में ज्वाइन भी कर लिया है। इनमें कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी के 3-3 विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके अलावा नेफ्रोलॉजी और कैंसर सर्जरी के 1-1 विशेषज्ञों ने भी ज्वाइन किया है। राहत की बात यह है कि पहली बार बीआरडी को कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इसलिए अब जल्द ही यहां कैंसर की सर्जरी भी शुरू हो जाएगी।दरअसल, एम्स को छोड़ दिया जाए, तो जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में कैंसर के सर्जन नहीं हैं। जबकि निजी अस्पतालों में इसका इलाज काफी महंगा है। शहर में एक संस्था और एक निजी अस्पताल में कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाता है। लेकिन यहां वे मरीज ही पहुंच पाते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। मंगलवार से सभी डॉक्टरों की टीम ने मिलकर यहां ओपीडी भी शुरू कर दी है। इनमें न्यूरो, हार्ट, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी की ओपीडी शुरू करा दी गई है। इसके बाद से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन