सभी वार्डो का हो रहा समान रूप से विकास-अनिता शर्मा

हरिद्वार, 4 दिसम्बर। मेयर अनिता शर्मा ने नारियल फोड़कर ज्वालापुर के वार्ड नंबर 46 में नाले की पटरी वाली गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डो का समान रूप से विकास कराया जा रहा है। लोगों को जनसुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पार्षद खुर्शीदा बेगम एवं उनके प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा जनसमस्याओं का समाधान कराने में लगातार सहयोग कर रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से गली का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। गली की सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं दिलाने के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान ने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए मेयर अनिता शर्मा समस्याओं के समाधान के लिए दिन रात पूर्ण समर्पर्ण से कार्य कर रही हैं। पार्षद इसरार अहमद एवं शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व मे ंनगर निगम के सभी वार्डो में विकास कार्य एवं जनसुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस दौरान निखिल गौतम, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान, पार्षद जफर अब्बासी, तासीन अंसारी, पार्षद रियाज, शौकीन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन