आजम खान की जमानत को लेकर, 2 फरवरी को होगी कोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार ने जमानत निरस्त करने की दी अर्जी

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां

राज्य सरकार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ दर्ज एक दर्जन आपराधिक मामलों में मिली जमानत को निरस्त करने की इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इसकी सुनवाई 2 फरवरी को होगी। आपको बता दे, राज्य सरकार की तरफ से 20 दिसंबर को यह अर्जी दाखिल की गई थी। 31 जनवरी 2021 को कोर्ट ने आजम खां को नोटिस जारी करके जवाब माँगा था, लेकिन आजम खां ने उस नोटिस का कोई जवाब नहीं किया और न ही आजम खां की ओर से उनका वकील आया। चौथी बार सुनवाई टलने के बाद अब ये सुनवाई फरवरी में होंगी।
आपको बता दे कि आजम खां के खिलाफ मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के जरिए अवैध रूप से जमीन खरीदने और दर्जनों आपराधिक मामले मामले लिखित है ,बहुत से कई मामलो में आजम खां को जमानत पर रिहा करने का आदेश मिला है, जिसे रद्द करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी है। जो पिछले एक साल से विचाराधीन है और किसी न किसी कारण से सुनवाई टाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें