कानपुर हिंसा : बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का निरस्त हुआ लाइसेंस

कानपुर। कानपुर बवाल मामले को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन हर बिन्दुओं पर जांच कर रहा है। इसी के तहत बोतल में पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि बवाल वाली जगह पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के साथ पेट्रोल बम चलाये थे। इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने घटना स्थल के आस पास के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कराई। जांच में सामने आया कि डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप से कुछ युवक बोतल में पेट्रोल ले रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें