गांधी मैदान में सरस मेले को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी

सरस मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़। 

मेहनतकश बहनों के साथ खड़ी है राज्य सरकार: धामी

मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का शुभारंभ, समूहों की ओर से लगाये स्टॉलों का निरीक्षण भी किया 

भास्कर समाचार सेवा

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना माहमारी के समय उद्योग-धंधे, कामगारों के साथ ही सरकारों का राजस्व भी प्रभावित हुआ था, इसके बावजूद सरकार की ओर से समूहों को राहत पैकेज देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भी राहत पैकेज दिया गया है। उन्होने कहा कि आर्थिकीय वृद्धि के लिए मेहनत से काम करने वाली बहनो के साथ सरकार खड़ी है। उन्होने कहा कि समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज रहित लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं के शसक्तिकरण तथा स्वयं सहायता समूहो की ओर से उत्पादित उत्पाद को बाजार देने के उद्देश्य से ग्राम्य विकास विभाग की ओ से रूद्रपुर गांधी मैदान मे 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप गुरूवार को राष्ट्रीय सरस मेला-2021 का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप जलाकर कर किया। मेले में आये हुए 147 स्वयं सहायता समूहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 119 करोड का पैकेज राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उन महिला समूहों के लिए दिया है जो कोई ने कोई हुनर रखती है। उन्होने कहा कि 15 क्लस्टर समूहो को 5 लाख रूपये प्रति क्लस्टर में 90 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं तो धनराशि की कोई कमी नहीं है। शीघ्रता से लोन मुहैया कराने के निर्देश बैंकों को दिए गए हैं। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने लाकल फॉर वॉकल का मंत्र दिया है जिसके अंतर्गत प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिले, उनके उत्पादों को बाजार मिले। धामी ने स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने भी अपने विचार रखे।  जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तथा मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द महाराज को आभार पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विकास शर्मा, सचिव अमित नेगी, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ललित नारायण मिश्र, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें