ट्रम्प कोविड से बचाव के लिए हाईड्रोक्सीक्लोरोकविन, एच सी क्यू एस, ले रहे हैं

लॉस एंजेल्स .: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कोरोना से बचाव के लिए भारत से आयातित दवा ‘हाईड्रोक्सीक्लोरोकविन’ ( एच सी क्यू एस) भा गई है । उन्होंने कहा है कि वह यह दवा पिछले एक सप्ताह से नियमित रूप ले रहे हैं।यह दवा के सेवन से फेफड़ों की कोशिकाओं के रिसेप्टर निष्क्रिय हो जाते हैं, जो कोरोना संक्रमण को लालायित करते हैं।

उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में रेस्तराँ मालिकों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि एच सी क्यू एस टेबलेट उनके व्हाइट हाउस स्थित चिकित्सक ने प्रतिदिन खाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस दवा के सेवन से कोरोना जैसे संक्रामक रोग से बचाव होता है। हालाँकि अमेरिकी एफ डी ए इस दवा के लेने पर असहमति जता चुका है। एफ डी ए की ओर से कहा गया था कि इसके सेवन से ह्रदय की कोशिकाओं पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

विदित हो, ट्रम्प इस एच सी क्यू एस दवा की पहले भी बड़ी वकालत कर चुके हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस प्रेस काँफ़्रेंस में कोविड से बचाव के लिए इस दवा को उपचार में शामिल किए जाने पर ज़ोर दिया था। उन्होंने यह दवा विशेष रूप से क़रीब पाँच करोड़ टेबलेट भारत से आयात की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें