तानाशाह किम जोंग उन ने लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने नई तकनीकों से लैस नई प्रकार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर दुनियाभर में एक बार फिर सनसनी मचा दी है.उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने इस सप्ताह के अंत में अपनी लंबी दूरी की नई क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

उत्तर कोरिया की ओर से ये दावा ऐसे समय किया गया है कि जब परमाणु हथियारों पर अमेरिका के साथ उसकी बातचीत रुकी पड़ी है.

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने के मुताबिक

ये मिसाइल दो साल में तैयार की गई और इसका परीक्षण शनिवार और रविवार को हुआ.परीक्षणों के दौरान मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेदने से पहले 1500 किलोमीटर की दूरी तय की.वही परमाणु हथियार कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया की बातचीत साल 2019 से बंद है.. ऐसे में उत्तर कोरिया बीच- बीच में मिसाइलों के परीक्षण कर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है.

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान टोक्यो में बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों पर बातचीत होना लाजमी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें