दिल्ली में कोरोना से 4 और मरीजों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस

नई दिल्ली:  Delhi coronavirus updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में रोजाना के कोरोना के नए मामलों की संख्‍या कम होते होते अब 50 के आसपास आ गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर एक से भी नीचे पहुंचकर 0.08 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 4 मौत के साथ ही दिल्‍ली में मौतों का कुल आंकड़ा 25,058 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या अब कम होकर 519 तक पहुंच गई है जो कि इस पूरे साल में सबसे कम हैं.सक्रिय मरीजों में से 174 होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार 19वें दिन 98.21 फीसदी है.

24 घंटे में आए 50 केस के साथ ही दिल्‍ली में केसों का कुल आंकड़ा 14,36,451 पहुंचा. 24 घंटे में 65 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक कुल 14,10,874 मरीज रिकवर हो चुके हैं. कोरोना टेस्‍ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 64,276 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,38,56,688 (RTPCR टेस्ट 39,498 एंटीजन 24,778) तक पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 282 कोरोना डेथ रेट1.74 फीसदी है.

भारत में नए COVID-19 केसों में 24 फीसदी कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में 30,549 मामले सामने आए हैं और 422 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 38,887 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो 3,08,96,354 हुई हैं. रिकवरी रेट  फिलहाल 97.38% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2 प्रतिशत पर बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह भी 5 प्रतिशत से नीचे 1.85 प्रतिशत पर बनी हुई है. वहीं अब तक 47.85 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें