नेपाल में सड़क हादसे में 12 प्रवासी मजदूरों की मौत, सभी भारत से लौटे थे

भारत नेपाल बॉर्डर से हैं जहां रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैण्ड से 60 प्रवाशी मज़दूरों को लेकर नेपाली जिला सल्यान जा रही बस नंबर ना 05 खा 5115 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार 12 लोगों की घटना स्थल पर तत्काल मौत हो गई व 25 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार नेपालगंज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बीओ- भारत मे लॉक डाउन होने के कारण भारत के विभिन्न राज्यों में मजदूरी कर रहे नेपाली प्रवाशी मज़दूर रोजाना रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर के रास्ते नेपाल जा रहे हैं। रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैण्ड पर हज़ारों नेपाली मज़दूर आते हैं। फिर यहां से नेपाली नम्बर की बसों के द्वारा उन्हें नेपाल भेजा जाता है।

बीती रात 11 बजे नेपाली यात्रियों को लेकर नेपाली बस रुपईडीहा के रास्ते नेपाली जिला सल्यान जा रही थी तभी कोहलपुर स्थित समशेरगंज के अगैया पहुंची तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में भीडन्त हो गई। जिससे बस में सवार 12 यात्रियों की मौत हो गयी व 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हों गये जिन्हें उपचार हेतु नेपालगंज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट-
नबी अहमद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें