पुलिस को अजीब लगी भिखारी की लाश, छानबीन हुई तो पैर से निकला ऐसा सामान, सब रह गए हैरान !

आपने कुछ ऐसी ऐसी घटनाओं के बारे में देखा होगा और सुना होगा जिसपर विश्वास कर पाना बड़ा ही मुश्किल होता है और कुछ घटनाएं तो बहुत ही अनोखी होती है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा और पैरों के नीचे की जमीन भी खिसक जाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे और आपको विश्वास नही होगा।आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जो बिल्कुल सच है तो चलिए जानते है इस घटना के बारे में।  यह घटना बंगलूर से सामने आई है जो हैरान कर देने वाली एक सत्य घटना है।

बंगलुरू रेलवे पुलिस को रात 10:00 बजे एक सूचना मिली और पता चला कि कैंट स्टेशन पर एक अजनबी लाश पड़ी है जब इस बात का पता चला तो रेलवे पुलिस वहां पर पहुँची और ये बात बिल्कुल सच थी और उन्होंने लाश को देखा इसके बाद रेलवे पुलिस ने उस घटना स्थल पर पहुँचकर छानबीन शुरू की और जब उस लाश को उठाया तो उस लाश का पैर बहुत ही भारी था और पुलिस हैरानी में पड़ गयी आखिर इसके पैर इतना क्यों भारी है तो जांच करने पर पता चला कि उस लाश का एक पैर आर्टिफिशियल है मतलब नकली था रेलवे पुलिस ने तुरंत ही जैसे उस पैर को बाहर निकाला वैसे ही सबके सब एक दम से चौक गए।

जब पुलिस ने उस लाश का आर्टिफिशियल पैर को निकाला तो उसमें से 96,760 रुपए निकले यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया और लोग इस घटना के बारे में जानकर बहुत हैरान हो गए दोस्तों जब उस लाश के बारे में पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि यह व्यक्ति हैदराबाद का रहना वाला था और इसका नाम शरीफ साब था और इसकी उम्र 75 साल की थी।

पता चला कि यह व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता था और जब इस व्यक्ति की लाश के आर्टिफिशियल पैर को अलग करवाया गया तो पता चला कि उस पैर में कुछ नोटे और सिक्के मिले और जब पुलिस ने उन रूपयों को और सिक्कों को गिनवाया तो पता चला कि 96,760 रुपए थे और इसके बाद पुलिस ने इस मौत को स्वाभाविक मौत बताया और इस घटना की रिपोर्ट को दर्ज कर लिया और उस व्यक्ति की लाश को उसके परिजनों को सौप दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें