प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही छायेगी खुशहाली : अनिल यादव

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l मुलायम सिंह यादव  यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव ने शुक्रवार को कैसरगंज मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है । प्रदेश के किसान व नौजवान आज सपा को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। सपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का झंडा लहराएगा और प्रदेश में खुशहाली छायेगी। कैसरगंज के ग्राम खुर्रमपुर  में जन्मे अनिल यादव ने अपना कैरियर विद्युत कांट्रेक्टर के रूप में शुरू किया था। इसके पश्चात उन्होंने इस वर्ष  सपा के वरिष्ठ नेताओ के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा।हालांकि वह चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। इनके बड़े भाई प्रदीप कुमार यादव भी राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव की शैक्षिक योग्यता बी0ए0 एलएलबी है तथा इनके पिता आजीवन निर्विरोध ग्राम प्रधान रहे हैं ।वर्तमान समय में राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे है तथा सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। व गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी कर रहे है।उन्होंने बताया कि विधानसभा कैसरगंज विकास के मामले में बेहद पिछड़ा है। यहां औद्योगिक इकाइयों की कमी है। सपा की सरकार बनते ही यहां रोजगार के लिए औद्योगिक संस्थानों, कटान पीड़ितों का आवास, स्टेडियम, मंझारा मे गर्ल्स इंटर कॉलेज, व ट्रामा सेंटर की स्थापना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि मुझे सेवा करने का मौका दिया तो मैं कैसरगंज विधानसभा की सूरत बदलने का प्रयास करूंगा। कैसरगंज विधान सभा एक आदर्श विधानसभा  के रूप में जानी जाएगी उन्होंने बताया कि वह उन्होंने लगभग1000 से अधिक लोगों को अपने हाथों से कंबल वितरित कर चुके है। उन्होने कहा कि जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं सदैव कैसरगंज क्षेत्र वासियों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें