मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.8% हुई, एक दिन में आये 8970 नए केस

भोपाल :   मध्‍य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आई है, इसके चलते पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.8% आ गया है. पिछले 32 दिनों में यह सबसे कम है. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 8970 नए केस सामने आए हैं जबकि 84 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है.कोरोना के मामलों में कमी के बीच पिछले 24 घंटों में 10,324 मरीज ठीक हुए हैं. मध्‍य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या कम होकर 1,09,928 तक आ गई है. राज्‍य में अब तक कोरोना के कुल 7,00,202 केस रिकॉर्ड हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में  64,677 टेस्‍ट हुए हैं.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए इस समय मध्‍य प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. CM शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान करते हुए कहा था, ‘कोरोना पर यदि नियंत्रण पाना है तो 15 मई तक सब कुछ पूरी तरह बंद रखना होगा.’ गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार इजाफे के कारण स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर विपरीत असर पड़ा है. 

उधर, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश में कोरोना केस की रफ्तार में कोई खास कमी नहीं आई है. रोजाना आने वाले मामलों में जरूर थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक बार रिकॉर्ड 4205 मरीजों की मौत हुई, केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,48,421 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. राहत इस बात से महसूस की जा सकती है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 55 हजार 338 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 122 मरीजों की गिरावट देखी गई है लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 37,04,099 बनी हुई है. देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें